Zindagi Kya Tera Nasha Lyrics - Aditya Narayan & Harshit Chauhan
Zindagi Kya Tera Nasha Lyrics: A beautiful A Lovely romantic song is sung by Aditya Narayan. featuring Aditya Narayan, Evgeniia Belousova. This song is composed by Harshit Chauhan while the touching lyrics is written by Prashant Ingole.
Singer: Aditya NarayanMusic: Harshit Chauhan
Lyrics: Prashant Ingole
Music Label: T-Series
Zindagi Kya Tera Nasha Lyrics:
कोई महका, कोई बहका
तेरे इश्क़ का...!
ज़िन्दगी उफ़ तेरी अदा
कहीं तोहफा, कहीं झोंका
तेरे इश्क़ का...!
तू दिन रात भर
साँसों में यूँ डूब कर
चाहतें दे जा रही
हमको यहां...! हमको यहां...!
ज़िन्दगी क्या तेरा नशा
कोई महका, कोई बहका
तेरे इश्क़ का...!
ज़िन्दगी उफ़ तेरी अदा
कहीं तोहफा, कहीं झोंका
तेरे इश्क़ का...!
तू दिन रात भर
साँसों में यूँ डूब कर
चाहतें दे जा रही
हमको यहां...! हमको यहां...! यहां
बेवक़्त देती है तू खुशियों की सदा
हर चेहरा ले आती खुशनुमा
तेरे इरादे हैं बस तुझको ही पता
हर लम्हा है लम्हा जशन का
धागे तू , बांधे तू
इन साँसों को देके एक दिशा
आगे तू , भागे तू
कुछ यादों के रख के निशान
कहीं तोहफा, कहीं झोंका
तेरे इश्क़ का...!
ज़िन्दगी क्या तेरा नशा
कोई महका, कोई बहका
तेरे इश्क़ का...!
ज़िन्दगी उफ़ तेरी अदा
कहीं तोहफा, कहीं झोंका
तेरे इश्क़ का...!
कमबख्त सीढ़ी लगती
पर सीढ़ी कहाँ
है टेहड़ी पर मीठी दास्ताँ
खामोश पल भर को भी न रहती यहां
बिन बाते कह जाती क्या से क्या
कभी दूर नहीं तू
है सीने में तेरी एक जगह
आगे तू , भागे तू
कुछ यादों के पीछे रख निशान
कहीं तोहफा, कहीं झोंका
तेरे इश्क़ का...!
ज़िन्दगी क्या तेरा नशा
कोई महका, कोई बहका
तेरे इश्क़ का...!
ज़िन्दगी उफ़ तेरी अदा
कहीं तोहफा, कहीं झोंका
तेरे इश्क़ का...!
ज़िन्दगी.....!
है.....! ज़िन्दगी....!
Zindagi Kya Tera Nasha Lyrics - Aditya Narayan & Harshit Chauhan
Reviewed by Admin
on
23:08
Rating:
