Jhonka Hawa Ka Aaj Bhi Lyrics - Hariharan & MTV Season 5
Jhonka Hawa ka Aaj Bhi Lyrics From Hum Dil De Chuke Sanam : MTV Unplugged Season 5 brings with a new cover version of super hit song "Jhonka hawa ka aaj bhi" which is form the super hit film "Hum Dil De Chuke Sanam". This track is sung by A .Hariharan while the lyrics of the original song was written by Sameer.
Singer: A.HariharanMusic : Ismail Darbar
Lyrics : Sameer
Singer(s): Hariharan, Kavita Krishnamurthy
Jhonka Hawa Ka Aaj Bhi Lyrics:
ज़ुल्फ़ें उडाता होगा न
तेरा दुपट्टा .. आज भी तेरे
सर से सरकता होगा न
बालों में तेरे आज भी
फूल कोई सजता होगा न
तेरा दुपट्टा .. आज भी तेरे
सर से सरकता होगा न
झोंका हवा का आज भी
ज़ुल्फ़ें उडाता होगा न
ठंडी हवाएं रातों में तुझको
थपकियाँ देती होगी न
चाँद की ठंडक .. ख्वाबों में तुझको
लेके तोह जाती होगी न
सूरज की किरणे .. सुबह को तेरी
नींदें उड़ाती होगी न
मेरे ख्यालों में सनम
खुद से ही बातें करती होगी न
मैं देखता हूँ
छुप छुप्प के तुमको
महसूस करती होगी न
झोंका हवा का आज भी
ज़ुल्फ़ें उडाता होगा न
कागज़ पे मेरी तस्वीर जैसी
कुछ तो बनती होगी न
उलट पलट के देख के उसको
जी भर के हस्ती होगी न
हस्ते , हस्ते आँखें तुम्हारी
भर भर आती होगी न
मुझको धकता धुप में जिस-से
वो आँचल भिगोती होगी न
सावन की रिम झिम .. मेरा तराना
याद दिलाती होगी न
इक इक मेरी .. बातें तुमको
याद तोह आती होगी न
याद तो आती होगी न
याद तो आती होगी न
क्या तुम मेरे
इन सब सवालों का
कुछ तो जवाब दोगी न
Jhonka Hawa Ka Aaj Bhi Lyrics - Hariharan & MTV Season 5
Reviewed by Admin
on
15:09
Rating:
