Ye Dard Mera Tune Lyrics - Bharatt - Saurabh
Ye/ Yeh Dard Mera Tune Na Jana Lyrics From New Hindi Song (2015): This Heart Touching Song is Sung by Bharatt - Saurabh and also composed by Bharatt - Saurabh.
Singer: Bharatt-SaurabhMusic: Bharatt-Saurabh
Lyrics: Bharatt-Saurabh
Label: N\A
Ye Dard Mera Tune Lyrics:
खुद से खुद को भुला के
था तुझे अपना माना
इक पल भी न सोया बस रोया
तेरी यादों में
न जाने कैसे बुलाऊँ
जो वादे किये हैं तूने मुझसे
मैंने तो था सजके
इन् पलकों पे
फिर क्यों ये ज़ख़्म दिए तूने
ऐसी क्या खता की मैंने
आँखें खोलूं या बंद करूँ
बस तू ही तू नज़र आये
मेरे इस दिल से तेरी जुदाई का गम न जाये
बस मुझे तड़पाये...! बस मुझे तड़पाये
ये दर्द मेरा तूने न जाना
तूने न जाना...!
खुद से खुद को भुला के
था तुझे अपना माना
हर वो गली
जहाँ संग थे बिताये पल हमने कभी
अब आखें वहां सदा तुझे ढूंढेगी
फिर रो देंगी
क्यों लायी थी
ज़िन्दगी में मेरे नयी रौशनी
जब देनी थी मुझे तो बस तन्हाई
मेरे दिल से तू न मिटेगी
आँखें खोलूं या बंद करूँ
बस तू ही तू नज़र आये
मेरे इस दिल से तेरी जुदाई का गम न जाये
बस मुझे तड़पाये...! बस मुझे तड़पाये
ये दर्द मेरा तूने न जाना
खुद से खुद को भुला के
था तुझे अपना माना-x2
वो...! हो...!
Ye Dard Mera Tune Lyrics - Bharatt - Saurabh
Reviewed by Unknown
on
20:28
Rating:
