Sanam Re (Title) Lyrics - Arijit Singh, Yami Gautam, Mithoon Sharma
Sanam Re (Title) Lyrics From New Film Sanam Re (2016): Starring Pulkit Samrat, Yami Gautam, Rishi Kapoor & Urvashi Rautela. This song is sung by Arijit Singh and composed by Mithoon Sharma.
Singer: Arijit SinghMusic: Mithoon Sharma
Lyrics: Mithoon Sharma
Label: T-Series
Sanam Re (Title) Lyrics:
भीगी भीगी सड़को पे मैं
तेरा इंतज़ार करुँ
धीरे- धीरे दिल की जमी को
तेरे ही नाम करुँ
खुदको मैं यु खो दू
के फिर न कभी पाऊ
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करू
सनम रे , सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे....!
करम रे करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
हो....! हो....!
बादलों की तरह ही हो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर संवरा है यु
नया सवेरा हो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने है मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे , सनम रे
सनम रे ...!
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
हो....! हो....!
बादलों की तरह ही हो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर संवरा है यु
नया सवेरा हो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने है मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे , सनम रे
सनम रे ...!
तू मेरा सनम हुआ रे
हो हो हो
मेरे सनम रे
मेरा हुआ रे
तेरा करम रे
मुझपे हुआ ये....!
मेरे सनम रे
मेरा हुआ रे
तेरा करम रे
मुझपे हुआ ये...!
मेरे सनम रे
मेरा हुआ रे
तेरा करम रे
मुझपे हुआ ये...!
Sanam Re (Title) Lyrics - Arijit Singh, Yami Gautam, Mithoon Sharma
Reviewed by Admin
on
16:41
Rating:
